जेल में बंद कवासी लखमा की तबियत बिगड़ी, इलाज के लिए मेकाहारा पहुंचे, कांग्रेस ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

रायपुर। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को इलाज के लिए मेकाहारा लाया गया है। बताया जा रहा है कि लखमा की आंखों में दिक्कत काफी बढ़ गया था। जिसका यहां इलाज किया जाएगा। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं। वहीं कांग्रेस के सीरियर लीडर्स ने जेल में कवासी लखमा का सही उपचार नही होने की शिकायत डीजीपी से की थी।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया था। पिछले 10 महीनों से जेल में बंद कवासी लखमा की आंखो में दिक्कत बढ़ रही थी। जेल में उचित उपचार नही मिल पाने की जानकारी उन्होने जेल में मिलने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को दी थी। जिसके बाद कांग्रेस ने जेल में बंद पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ के छह बार के विधायक कवासी लखमा के इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया था। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ने डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात कर कवासी लखमा को तुरंत इलाज मुहैया कराने की मांग भी की थी।

कांग्रेस का कहना था कि उनकी आंखों की समस्या का इलाज जेल में संभव नहीं है। रायपुर सेंट्रल जेल का अस्पताल रेफर कर चुका है, उन्हें बाहर इलाज की जरूरत है। इसे लेकर वो लगातार जेल प्रशासन से कह रहे हैं। लेकिन जेल प्रशासन या जिला प्रशासन की तरफ से कोई पुलिस बल नहीं दिया जा रहा है। जिससे कवासी लखमा के इलाज में देरी हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने 6 बार के विधायक रहे कवासी लखमा के इलाज में लापरवाही बरतने और सरकार के पक्षपातपूर्ण व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि इस शिकायत के बाद जेल में बंद कवासी लखमा को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लाया गया है। जहां उनकी आंखो की इलाज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *