कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद को लेकर अपने ही पिता और बुआ पर लोहे की सब्बल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया, घटना पिपरिया थाना क्षेत्र इंदौरी गाँव का है, घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
आरोपी रामकुमार काठले अपने पिता नारायण काठले से कई महीनों से जायदाद को लेकर विवाद कर रहा था। बीती रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ, आरोपी ने अपने पिता और बुआ धरमिन बाई पर सब्बल से हमला कर दोनों को जान से मार डाला।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पिपरिया थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया, इस दौरान पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।