उड़ीसा के शराब तस्करों पर बड़ी की गई कार्रवाई

धमतरी। एसपी के निर्देशन में पुलिस थाना बोराई को अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना बोराई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर आ रहे हैं।

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घुटकेल पुलिया के पास निगरानी रखी गई। कुछ देर बाद हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (नीले रंग की, क्रमांक CG-27-H-7725) को रोककर जांच की गई। तलाशी में मोटरसाइकिल से विदेशी मदिरा (50 पौवा, प्रत्येक 180 एमएल) एवं 16 नग किंगफिशर बीयर (प्रत्येक 500 एमएल) बरामद की गई। कुल जप्त शराब की अनुमानित कीमत 11,240/-रूपये, तथा मोटरसाइकिल की कीमत 30,000/-रूपये इस प्रकार कुल जप्त संपत्ति 41,240/- रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उक्त शराब उड़ीसा राज्य से लाकर ग्राम खल्लारी (थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव) में बिक्री हेतु ले जा रहे थे, जबकि यह शराब केवल उड़ीसा में बिक्री हेतु अनुमति है।

गिरफ्तार आरोपी 

  1.  सियाराम सोरी, पिता शोभाराम, उम्र 36 वर्ष, साकिन खल्लारी, थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव (छ.ग.)
  2.  घनश्याम सलाम, पिता बुधराम सलाम, उम्र 43 वर्ष, साकिन खल्लारी, थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव (छ.ग.)

गवाहों की उपस्थिति में अवैध शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना बोराई में अपराध क्रमांक 09/25, धारा 34(2), 36, 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *