भूपेश बघेल के बयान पर मंत्री ओपी चौधरी का करारा जवाब, कहा –

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि डकैती की कहानी वही सुनाता है, जिसकी तिजोरी पहले से भरी हो। एक्स पर पोस्ट कर पलटवार करते हुए ओपी चौधरी ने लिखा, एक कहानी हमारी भी सुन लीजिए। गांव में एक मुखिया था। सालों साल राज किया, चौपाल से रोज यही ऐलान कि सब बढ़िया है, पर गांव वालों की आंखों के सामने सच खड़ा था- न सड़कें सुधारी न बहनों के खातों में एक धेला पहुंचा, न अस्पताल जागे और खजाना साल दर साल खाली होता गया। समय आया, गांव ने मुखिया बदल दिया।

मंत्री चौधरी ने आगे लिखा कि नए लोग आए, पोटली खोली, अंदर सिर्फ पत्थर ही पत्थर था। गांव वाले भी सन्न कि ये हाल किसने किया? पुराने मुखिया हंसकर बोले- अरे कहानी समझो… असली नायक तो हम ही थे पर नए लोगों ने कहानी नहीं, काम दिखाया। सड़कों पर डामर चढ़ा, बहनों के खाते भरे, स्कूलों में घंटियां बजीं, गरीबों को घर मिले, युवाओं को न्याय मिला और पहली बार गांव वालों को लगा कि सरकार जमीन पर उतर आई है, लेकिन कमाल तो देखिए कि जिनके दौर में खजाना खाली हुआ, वही सबसे जोर से चिल्ला रहे कि अरे लूट हो गई, डकैत आ गए।

गांव वाले मुस्कुराए कि डकैत की कहानी वही सुनाता है जिसकी तिजोरी पहले से भरी हो और जिसकी आदत डकैती को, शासन समझने की हो। हवा ने धीरे से फुसफुसाया- कहानी अच्छी है… पर तीर वहीं लगता है जहां सचमुच चोट हो। तो भूपेश जी, कहानी कहने का हुनर आपका पुराना है, पर इस बार वार वहीं जा लगा जहां आप बचाना चाहते थे। और जनता? जनता सब देख रही है, सब समझ रही है और अब जनता कहानी नहीं, सच पर भरोसा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *