रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के वायरल हो रहे वीडियो को विधायक पुरंदर ने सुनियोजित राजनीतिक साजिश बताया था. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत दी और तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा पर हमला किया और कहा कि अगर बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री से मांग करता है तो इसमें कांग्रेस का दोष क्या है. सरकार बीजेपी की है, मांग करने वाला बीजेपी का कार्यकर्ता है. गलती बीजेपी करे, मांग बीजेपी करे और आरोप कांग्रेस पर लगाए जाएं, ये सही नहीं, सरकार को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए.
मृत मतदाताओं के अलावा किसका नाम कटा, EC करें स्पष्ट : दीपक बैज
छत्तीसगढ़ में एसआईआर प्रकिया को लेकर दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मृत मतदाताओं के अलावा किन-किन लोगों के नाम बड़ी संख्या में काटे जा रहे हैं, चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए.
प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया : दीपक बैज
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहा है. सरकार खुद मान रही है कि पाकिस्तान से ड्रग्स और सूखा नशा सप्लाई हो रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्हें नशे की ओर धकेला जा रहा है. प्रदेश को नशे का गढ़ बना दिया गया है. इस पर रोक लगाने की जिम्मेदारी गृहमंत्री की है.
बैज बोले- धर्म के नाम पर राजनीति और ध्रुवीकरण कर रही भाजपा
कांकेर के आमाबेड़ा की घटना पर दीपक बैज ने कहा कि आमाबेड़ा की घटना का प्रदेश में गलत संदेश गया है. बीजेपी ने पिछले सात सालों में नफरत का बीज बोया है, उसी का परिणाम अब सामने आ रहा है. नफरती माहौल पैदा करने की जिम्मेदार बीजेपी और सरकार है. बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति और ध्रुवीकरण कर वोट बैंक की राजनीति कर रही है.

