रायपुर। एसआईआर को लेकर प्रदेश में सियासी गर्माहट फिर बढ़ गई है। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सवाल वही उठाता है, जिसके मन में खोट होता है।” उनका आरोप है कि कांग्रेस अच्छे कामों पर भी सवाल खड़ा करती है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अब तक घोटालों के दम पर चुनाव जीतती रही है। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इसलिए घबराई हुई है कि भविष्य में वह किस तरह गड़बड़ियां करेगी और चुनाव में गलत तरीके अपनाएगी। जनता अब सब समझ चुकी है और भाजपा के साथ खड़ी है। इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जमकर पलटवार किया है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किस तरह गड़बड़ी और वोट चोरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी गलतियों का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने की कोशिश कर रही है। देश में भाजपा की सरकार है, ऐसे में उसका कांग्रेस पर आरोप लगाना पूरी तरह निराधार और हास्यास्पद है।
आज से बिजली बिल हाफ योजना लागू
राज्य में आज से बिजली बिल हाफ योजना प्रभावी हो गई है। मंत्री गुरु खुशवंत के अनुसार इस योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी और वे आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नागरिक पीएम सूर्यघर योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।
नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर राजनीति
कांग्रेस द्वारा नए जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देने के फैसले पर मंत्री गुरु खुशवंत ने कहा कि यह सिर्फ प्रोपोगेंडा है। उनके अनुसार, जिन नामों की घोषणा की गई है वे पहले से तय थे। जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भली-भांति जान चुकी है और अब उसके किसी कदम से फर्क नहीं पड़ने वाला।

