फरार अमित बघेल पर गरमायी राजनीति, पूर्व CM बघेल ने कहा…अमित बघेल को सरकार दे रही बढ़ावा, पलटवार में चंद्राकर ने बघेल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के फरार प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के बयान के बाद राजनीति गरमायी हुई है। सामाजिक संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने भले ही अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उस पर इनाम की घोषणा कर दी है। लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राजनेता बीजेपी पर लगातार हमलावर बने हुए है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले पर एक बार फिर सूबे की साय सरकार को घेरते हुए कहा कि….सरकार या मंत्री की तरफ से इस मामले में अब तक कार्रवाई को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। इससे समझा जा सकता है कि सरकार अमित बघेल को बढ़ावा दे रही है।

गौरतलब है कि रायपुर के वीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति से तोड़फोड़ की गई थी। छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। यहीं नही उन्होने कहा था कि….कौन है अग्रसेन महराज, चोर है या झूठा है। पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं। मछली वाले भगवान के बारे में ? उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी के गर्दन को काटकर अपमान किया है। अमित बघेल के इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद देशभर में अग्रवाल और सिंधी समाज भड़क उठा, जिसके बाद रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में समाज के लोगों ने अमित बघेल के खिलाफ विरोध जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

इस पूरे मुद्दे पर सरकार के मंत्रियों की चुप्पी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार को घेरा है। मीडिया से चर्चा में भूपेश बघेल ने कहा कि…. प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक से संचालित नहीं होने पर यह स्थिति बनी है। किसी भी धर्म के महापुरुष के खिलाफ यदि कोई बात कर रहा है, तो वो पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान कर रहा है। बघेल ने आगे कहा कि….कोई भी बोले कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर पाई। बीजेपी के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और किसी भी मंत्री का इस मामले में बयान नहीं आया है। मतलब सरकार जातियों और समाज में विभाजन करना चाहती है, इसलिए मौन है।

पूर्व CM के बयान पर चंद्राकर ने किया पलटवार

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जहां इस मुद्दे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय सहित उनके कैबिनेट मंत्रियों को घेरने की कोशिश की, वैसे ही पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर पलटवार कर दिया। उन्होंने कहा कि…. उनकी मांग पर हसी आती है। राष्ट्रीय पार्टी के महामंत्री होते हुए भी उन्होंने छत्तीसगढ़ में क्षेत्रीयता का जहर बोया। आज वो यदि बोले रहे है कि बीजेपी कार्रवाई नहीं कर रही, तो उन्हें पेपर पढ़ना चाहिए। अमित बघेल भगोड़ा घोषित हुए है। पुलिस उन पर कार्रवाई करने जा रही है। क्षेत्रीयता, जातिवाद को मुद्दा बनाना भूपेश बघेल का पॉलिटिकल एजेंडा रहा है। इस पैटर्न की राजनीति पर वो आज भी काम करते है।

आपको बता दे छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल को लेकर बढ़ते सियासी बवाल और सामाजिक संगठनों क विरोध के बाद पुलिस एक्टिव हुई है। आरोपी अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई शुरू की गयी। लेकिन अमित बघेल पुलिस के हाथ नहीं लग सका। लिहाजा पुलिस ने अमित बघेल को भगोड़ा घोषित कर उस पर 5 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। ताकि उसकी पुख्ता सूचना मिलते ही उसे तत्काल गिरफ्तार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *