प्रवीण तोगड़िया ने घर-घर भगवा लहराने का अभियान किया शुरू, कहा-

दुर्ग। भिलाई पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने घर-घर हनुमान चालीसा अभियान के बाद अब घर-घर भगवा लहराने का अभियान शुरू किया है। भिलाई के बैकुंठधाम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राममंदिर में भगवा फहराने के बाद अब हर घर में भगवा नजर आना चाहिए।

तोगड़िया ने कहा कि 40 साल पहले उन्होंने 8 करोड़ हिंदू भाइयों के पास पहुंचकर मंदिर के लिए सवा-सवा रुपये मांगे, लेकिन अब वे रुपये मांगने नहीं आए हैं, बल्कि हिंदुओं को जगाने आए हैं। हर हिंदू को अच्छी शिक्षा, युवाओं को रोजगार, परिवार को स्वास्थ्य और किसानों को फसल का सही दाम दिलाना उनका लक्ष्य है।

इस मौके पर उन्होंने हिंदू हेल्पलाइन के बारे में भी बताया ताकि किसी भी हिंदू को समय पर मदद मिल सके। इस मौके पर उन्होंने बाबरी मस्जिद को तोड़ने से लेकर राममंदिर बनने तक के कई अनछुए पहलुओं को भी साझा किया।

मीडिया से मुखातिब होकर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने एसआईआर को एक अच्छा कदम बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि इस एसआईआर से 3 करोड़ बांग्लादेशी का नाम कटता है और हर वैध मतदाता का नाम जुड़ता है, तभी यह सार्थक होगा। साथ ही उन्होंने हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर भी सवाल उठाते हुए हर परिवार में तीन बच्चों का संकल्प दोहराया और जनसंख्या निवारण अधिनियम सभी पर समान रूप से लागू करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई समाजसेवियों का सम्मान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *