नये साल में रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, 31 जनवरी तक सात ट्रेनें हो गयी कैंसिल, देखिये लिस्ट

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे (SECR) के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के बीच तीसरी लाइन और नई लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जाएगा. इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द होने वाली ट्रेनों में 28 व 31 जनवरी और 4, 7, 11 व 14 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (कोच्चुवेली) एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी. 26, 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी. 26 जनवरी और 2, 9 फरवरी को गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.

29 जनवरी के अलावा 5 और 12 फरवरी को गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी. 26, 28 जनवरी और 2, 4, 9 और 11 फरवरी को गाड़ी संख्या 03253 पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 6 फेरे के लिए रद्द रहेगी. 28 जनवरी, 4 और 11 फरवरी गाड़ी संख्या 07255 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी. 30 जनवरी और 6,13 फरवरी गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस 3 फेरे के लिए रद्द रहेगी.

रूट बदलकर और देरी से चलेगी ये गाड़ियां

27 जनवरी और 3, 10, 13 फरवरी को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काचीगुडा-निजामाबाद जंक्शन-मुदखेड़ जंक्शन-पिंपल खुटी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर के सिकंदराबाद पहुंचेगी. रास्ते देरी से रवाना होने वाली ट्रेन 11 फरवरी को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिंदराबाद एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *