रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र और रोहित तोमर की संपत्ति को कुर्क करने की याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। रायपुर की जिला अदालत ने प्रॉपर्टी सीज़ करने के लिए प्रतिवेदन जारी किया है, जिसमें तोमर भाइयों की कुल चार संपत्तियाँ शामिल हैं।
बता दें कि राजधानी पुलिस द्वारा तोमर बंधुओं के खिलाफ पेशी की अंतिम तिथि कल तय की गई है। यदि वे कल समय पर न्यायालय में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ संपत्ति ज़ब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में वीरेंद्र और रोहित तोमर के खिलाफ कर्ज़ा एक्ट, ब्लैकमेलिंग और संगठित अपराध से जुड़े तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
लंबे समय से फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वाले को 5,000 रुपये नगद इनाम देने की भी घोषणा की है।