रायपुर पुलिस की 15 से अधिक टीमों ने रविवार को एक विशेष कार्रवाई की, इस दौरान शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों की अचानक जांच की गई।
जांच के दौरान जोक पब शीतल इंटरनेशनल, हायपर क्लब तेलीबांधा, होटल क्लोरेंस,मोका बार एंड रेस्टोरेंट, आई.पी. क्लब नवा रायपुर, पियानो क्लब शैमरॉक जॉर्डन और सिमर्स बार जैसे को निर्धारित समयसीमा के बाद भी खुले पाए गए। इन जगहों पर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हो रहा था, बल्कि ग्राहकों को अवैध रूप से शराब भी परोसी जा रही थी। इन मामलों में पंचनामा तैयार कर संबंधित प्रतिष्ठानों की आबकारी अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए कलेक्टर रायपुर को पत्र भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट (मरीन ड्राइव), श्नो बेरी आईसलैंड, शेफ किचन, एम.पी. किचन (जोरा तेलीबांधा), ढाबा शाबा, प्रिंस ढाबा और राजू ढाबा (विधानसभा रोड) जैसे ढाबों और रेस्टोरेंटों को भी नियमों का उल्लंघन करते हुए तय समय के बाद खुला पाया गया, इन सभी के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर गुमास्ता/अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजा गया है।
रायपुर पुलिस की यह कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

