SIR पर सचिन पायलट ने उठाया सवाल, कहा –

रायपुर। दिल्ली रवाना से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा, जहां-जहां SIR का काम चल रहा है वहां हमारी पार्टी को मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिए। पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि SIR के लिए इतनी हड़बड़ी की जा रही है, जबकि अभी कोई चुनाव भी नहीं है।

पायलट ने कहा, इसके पहले भी SIR हुए हैं, लेकिन इस बार BLO पर ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है इसलिए वो आत्महत्या कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद है। एक विधायक जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं उनका नाम जहां के वे हैं वहां से काटकर कहीं दूसरी जगह आ गया है। जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा। उन्होंने कहा, SIR के लिए 4 दिसंबर तक का समय पर्याप्त नहीं है। हमने निर्वाचन आयोग से इसे बढ़ाने की मांग की है।

जल्द होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की घोषणा

जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द की जाएगी। सारे निर्णय ले लिए गए हैं। जो भी जिला अध्यक्ष बनेगा उसे जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला अध्यक्ष का रोल काफी महत्वपूर्ण रहेगा। जो जिला अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाएगा उसे हटा भी दिया जाएगा।

कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बोले – परिवार में हर किसी की उम्मीद पूरी नहीं होती

धमतरी और केशकाल में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में झगड़े और नराजगी पर सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी से कार्यकर्ताओं व जनता को काफी उम्मीदें हैं। परिवार में हर किसी को उम्मीद रहती है। हर किसी की उम्मीद पूरी नहीं होती।

DG कॉन्फ्रेंस पर पायलट बोले – लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कौन जिम्मेदार?

DG कॉन्फ्रेंस को लेकर पायलट ने कहा कि बैठक हो रही अच्छी बात है। यहां के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कौन जिम्मेदार है।दिल्ली में कश्मीर में जो विस्फोट हुआ, आतंकवादी हमला हुआ, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, आतंकवादी कैसे बॉर्डर पार कर हमारे देश में घुस रहे हैं, इसका जवाब मिलना चाहिए। जहां पर डीजी कॉन्फ्रेंस हो रही वहां पर जो आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है, लूट, चोरी, चाकूबाजी बढ़ रही है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसका जवाब देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *