राजधानी को हरियाली चाहिए न कि कांक्रीट के जंगल – बृजमोहन

रायपुर। राजधानी की बढ़ती आबादी, यातायात और प्रदूषण को देखते हुए राज्य के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया है, कि शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी, पंडरी तराई स्थित कृषि उपज मंडी मैदान और अग्रसेन चौक स्थित भैंसथान जैसी शासकीय भूमि पर व्यावसायिक या आवासीय कॉम्प्लेक्स बनाने के बजाय यहां ऑक्सीजोन, गार्डन और खेल मैदान विकसित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि राजधानी की जनसंख्या और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते सड़कें छोटी पड़ गई हैं और शहरवासी प्रदूषण व यातायात जाम से रोजाना जूझ रहे हैं। ऐसे में नई-नई व्यावसायिक योजनाएं बनाना जनहित में नहीं है। जनता का भी स्पष्ट मत है कि राजधानी को हरियाली चाहिए, न कि कांक्रीट का जंगल।

बृजमोहन अग्रवाल ने याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में भी इन स्थलों पर आवासीय और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण का निर्णय लिया गया था, जिसका जनता ने विरोध किया था और आक्रोश के चलते शांतिनगर प्रोजेक्ट रोकना पड़ा था।

उन्होंने सुझाव दिया कि नई राजधानी अटल नगर (नया रायपुर) में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है और वहां बसाहट की आवश्यकता भी है। अतः सरकार चाहे तो वहां नए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और आवासीय भवन विकसित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *