छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्री की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए सख्त रुख अपनाया, रेट लिस्ट को लेकर जारी किया निर्देश…

रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मुकाबले से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने खाद्य सामग्रियों में होने वाली संभावित कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को उचित दामों पर फूड आइटम उपलब्ध हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.

संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि पिछले आयोजनों में शिकायतें मिली थीं कि मैच के दौरान वेंडर खाद्य पदार्थों को मनमाने दामों पर बेचते हैं. इस बार ऐसी स्थितियों से बचने के लिए प्रत्येक वेंडर को अपने गले में अनिवार्य रूप से रेट लिस्ट टांगनी होगी, जिससे दर्शकों को कीमतों की पूरी पारदर्शिता मिल सके. उन्होंने यह भी साफ किया कि सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में पानी की बोतल न तो बेची जाएगी और न ही अंदर ले जाने की अनुमति होगी.

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने मैच के दौरान बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतें भी निर्धारित कर दी हैं—

स्टेडियम में उपलब्ध खाद्य सामग्रियों की रेट लिस्ट

आइटम मात्रा कीमत (₹)
समोसा 2 पीस 60
पेटीज 1 पीस 50
कचौरी 2 पीस 50
बर्गर 1 पीस 80
सैंडविच 1 पीस 60
पॉपकॉर्न 60
वेफर्स (चिप्स) एमआरपी
स्वीट कॉर्न 60
बिरयानी 150
आइसक्रीम एमआरपी

संघ का कहना है कि यह कदम दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *