रायपुर। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल एक बार फिर अपनी लापरवाही को लेकर सुर्खियों में है। अस्पताल के प्रसूति विभाग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डिलीवरी के बाद दो महिलाओं को एक ही बेड पर रखा गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दोनों प्रसूताएं बेहद कमजोर हालत में हैं, फिर भी उन्हें अलग बिस्तर मुहैया नहीं कराया गया।

अस्पताल प्रबंधन की यह लापरवाही न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा भी पैदा करती है। डिलीवरी के बाद महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करती है।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बेड की कमी और स्टाफ की उदासीनता के कारण मरीजों को इस तरह की स्थिति झेलनी पड़ रही है। हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच की बात कही है। राजधानी के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में इस तरह की घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रशासनिक निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता अब जवाब मांग रही है आखिर जिम्मेदारी तय कब होगी?

