रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों की टीम ने आज राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यों का निरीक्षण किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी मनोज केशरिया के नेतृत्व में श्रीकांत वर्मा, रूपेश वर्मा तथा जय उरांव ने विधानसभा क्षेत्र-50 रायपुर नगर उत्तर के शंकर नगर एवं शांति नगर क्षेत्रों में तथा विधानसभा क्षेत्र-48 रायपुर ग्रामीण के अवंति नगर क्षेत्र में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित बीएलओ एवं क्षेत्र के मतदाताओं से पुनरीक्षण से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में तेजी लाने तथा शत्-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार ठाकुर, एसडीएम नंदकुमार चौबे, अतिरिक्त तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन, नायब तहसीलदार सौरभ कश्यप सहित बीएलओ एवं सुपरवाइज़र उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने मौके पर कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

