भिलाई। प्रदेश के भिलाई शहर के चरोदा में बीते बुधवार बिजली नगर कॉलोनी रहवासी 8 साल की बच्ची किरण को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। शहर के आवारा कुत्तों ने बच्ची को कई जगह नोचा है। मोहल्ले वासियों ने उसे किसी तरह बचाया। इसके बाद परिजन उसे सुपेला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे।
बता दें कि भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों का बधियाकरण कोरोना कल से ही बंद है। नगर निगम क्षेत्र में अभी तक एक भी डॉग हाउस का निर्माण नहीं हो सका है। 40 वार्ड वाले इस निकाय में आवारा कुत्तों को पकड़ने का खुद का कोई साधन भी नहीं है, और ना ही इसके लिए जवानी जमीन स्तर पर कोई काम किया गया है। यही वजह है कि शहर की मुख्य सड़कों से लेकर वार्ड की गली मोहल्ले तक आवारा कुत्तों का खौफ नजर आ रहा है।
आलम यह है कि रात में दो पहिया वाहन भी इसे सुरक्षित नहीं है। वहीं भिलाई तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औसतन हर दिन 5 से 6 मामले सामने आने लगे हैं। बीते 12 जून को भी गांधीनगर भिलाई तीन निवासी ढाई साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया था। बच्चों के कूल्हे पेप और दोनों पैर में कई जगह कुत्तों ने काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद सिरसा गेट चौक के पास आवारा कुत्तों ने 10 से अधिक लोगों को काट चुका है। इसमें बच्चे महिला व बुजुर्ग शामिल है।