छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार से आते हुए बोलेरो ने रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वही 25 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।
तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ में घुसी
रायकेरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सीधे विसर्जन जुलूस के भीड़ में जा घुसी, इस हादसे से वहा अफरा- तफरी होने लगी, तेज रफ्तार से ग्रामीण घायल हो गए, वही ग्रामीणों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई की इस घटना से ग्रामीणों के साथ ड्राइवर भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया, घायलों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से बगीचा अस्पताल ले जाया गया।
वही कलेक्टर, एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

