रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य पुलिस सेवा के परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षकों (DSP Probationers) को जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए नई पदस्थापना दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में सुमन जायसवाल, आकाश चौधरी, दानेश्वर प्रसाद साहू, निशांत कुर्रे, अजय कुमार नागवंशी, अमित कोसमा, सुमित चन्द्रा और आस्था शर्मा के नाम शामिल हैं। इन आठों अधिकारियों को 12 माह के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में भेजा गया है।
देखिये आदेश की कॉपी –


