रायपुर। मोवा ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे क्रेटा और किआ कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मोवा थाना क्षेत्र का है।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कुछ देर के लिए ओवरब्रिज पर यातायात भी प्रभावित रहा। घायलों को तुरंत नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

