जब अजय चंद्राकर ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा, आप कल दिल्ली गये थे या हैदराबाद, फिर महंत बोले, कल तो आप मेरी जगह थे…

रायपुर। विधासनभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। इसके बाद सदन में हल्के-फुल्के राजनीतिक तंज, विपक्ष–सत्ता पक्ष की नोकझोंक और स्कूल–कॉलेजों में छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर तीखी चर्चा देखने को मिली। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ते हुए उनके योगदान को याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का दायित्व देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अत्यंत अहम होता है। शिवराज पाटिल ने अपने कार्यकाल में कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया, जिनमें लातूर का विनाशकारी भूकंप भी शामिल रहा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में देश के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

दिवंगत नेता के सम्मान में सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। स्थगन के बाद जब कार्यवाही पुनः शुरू हुई तो प्रश्नकाल के साथ सदन में राजनीतिक माहौल गर्म नजर आया। हालांकि उससे पहले जैसे ही सदन की कार्यवाही आज शुरू हुई, तोकार्यवाही प्रारंभ होते ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से सवाल किया कि वे दिल्ली गए थे या हैदराबाद।

इतना ही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी को फुटबॉल खेलते हुए देखने को लेकर भी चुटकी ली। इस पर चरणदास महंत ने पलटवार करते हुए कहा, “कल तो आप हमारी जगह पर थे।” जवाब में अजय चंद्राकर ने कहा कि “मैं कल भी अपनी ही जगह था।” इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए अजय चंद्राकर से सवाल किया कि “आप क्या खेल रहे थे?” इस हल्की-फुल्की नोकझोंक के चलते कुछ देर तक सदन में हास्य और तंज का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *