14 दिसंबर से शीतकालीन सत्र : विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह बोले – छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार रविवार को लगेगा सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है. यह सत्र नवा रायपुर के नए विधानसभा भवन में होगा. सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा की. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब रविवार अवकाश के दिन भी विधानसभा की कार्यवाही होगी.

रमन सिंह ने कहा, ऐसा इसलिए हो रहा, क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद विधानसभा की पहली बैठक 14 दिसंबर को हुई थी. वो भी राजकुमार कॉलेज स्थित जशपुर हॉल के भवन में टेंट लगाकर बैठक की गई थी. 25 वर्षों की यात्रा आज भव्य नए विधानसभा भवन तक आ पहुंची है. बीते 25 वर्षों में कुल 76 सत्रों में 773 बैठकें हुई हैं और सदन की कार्यवाही 3456 घंटे 19 मिनट चली है.

16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 17 दिसंबर तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित है. सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी. 628 प्रश्नों की सूचना प्राप्त हुई है. इसमें 333 तारांकित प्रश्न और 295 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. 99.17 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. 48 ध्यानाकर्षण होगा. एक लोक महत्व के विषय पर चर्चा होगी. 9 अशासकीय संकल्प, शून्यकाल 4, याचिका 77 पर भी चर्चा होगी. 16 दिसंबर को अनुपूरक मांग पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना ( नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनिमय संशोधन विधेयक, 2025 ( क्रमांक 28 2025) विधानसभा में पारित किया जाएगा. विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों काे भी पटल पर रखा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *